स्टेट ऑफ केयर होम का दौरा

अमृतसर, 19 जुलाई(राजन ): मजीठा रोड स्थित स्टेट आफ्टर केयर होम (नारी निकेतन) में जल्द ही एक ऑब्जर्वेशन होम और एक कामकाजी महिला छात्रावास होगा और खाली जगह का बेहतर उपयोग किया जाएगा। ये शब्द डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने स्टेट आफ्टर केयर होम, मजीठा रोड का दौरा करने के बाद कहे। खैहरा ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्य वास्तुकार पंजाब और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी ताकि इन भवनों का निर्माण जल्द शुरू किया जा सके। इस अवसर पर खैहरा ने स्टेट आफ्टर केयर होम में रह रहे सहवासियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। डिप्टी कमिश्नर ने राज्य अधीक्षक आफ्टर केयर होम को उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर एस. डीएम-2 अनीत गुप्ता, मनजिंदर सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, आशीषिंदर सिंह जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती पवन डीसीपीओ, राजिंदर कौर अधीक्षक राज्य आफ्टर केयर होम और मिस सविता अधीक्षक राज्य देखभाल गृह अमृतसर उपस्थित थी ।

Amritsar News Latest Amritsar News