एलइडी स्ट्रीट लाइट और लगाने व मेंटेनेंस के 7.28 करोड़ के प्रस्ताव पर होगा विचार विमर्श
अमृतसर, 2 सितंबर (राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक आज दोपहर 12:00 बजे मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही है। बैठक में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों पर मोहर लगेगी। जिसमें शहर की अलग-अलग वार्डों में ट्यूबवेल लगाने, वाटर सप्लाई पाइपे डालने, गलियां को पक्का करने, बीआरटीएस रूट में बड़ी हैलोजन लाइट लगाने, शहर की अलग-अलग वार्डो के अन्य विकास कार्य करवाने।
नया फायर स्टेशन लगाने पर लगेगी मोहर
बैठक में शहर में नया फायर स्टेशन लगानेतथा नये फायर स्टेशन के विस्तार के लिए स्टाफ रखने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगेगी।
एलईडी लगवाने व मेंटेनेंस के प्रस्ताव पर होगा विचार विमर्श
मीटिंग में रखे गए प्रस्ताव की शहर में लगभग 25 प्रतिशत और एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने, जिस पर लगभग 7.28 करोड़ रुपयों की लागत आनी है तथा स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस के दोनों ठेके उसी कंपनी को देने जिस कंपनी द्वारा पहले एलईडी स्ट्रीट लाइटे शहर में लगाई जा रही है। उस पर गंभीरता से विचार विमर्श होने की प्रबल संभावना है।