गलत अफ़वाहे फैलाने वालों विरुद्ध की जाएगी सख़्त कारवाई
अमृतसर, 2 सितम्बर (राजन): बीते दिनों से कोरोना मरीजों के डाक्टरों की तरफ से अंग निकाल लिए जाने की पोस्टें सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों को गुमराह करने वालों को कड़े हाथों लेते डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि ऐसा झूठ प्रचार बर्दाशतयोग नहीं है। उन्होने कहा कि जिस भी व्यक्तियों ने आम लोगों को गुमराह करने के लिए कोरोना संबंधई किसी भी तरह की अफ़वाह फैलाई, जोकि आम लोगों को गुमराह करती होगी, तो उस ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि यदि किसी के पास मानवीय अंग निकालने संबंधी कोई आधार है तो वह अपनी शिकायत करे, परन्तु ऐसा एक भी केस नहीं है और अफ़वाहें लगतार फैल रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर खैहरा ने कहा कि कुछ लोग लोगों को टैस्ट न करवाने के लिए भी उकसा रहे हैं और इस बाबत तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं, जबकि असलीयत यह है कि समय पर करवाया टैस्ट आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकता है। उन्होने कहा कि एडिश्नल डिप्टी कमिशनर हिमाशूं अग्रवाल के नेतृत्व में हमारी टीम हरेक केस पर निगाह रख रही है। मरीज़ का ईलाज गुरू नानक देव अस्पताल के इलावा कई निजी अस्पतालों में भी हो रहा है और लोग कोरोना को मात देकर घरों को जा रहे हैं। जो लोग पहली स्टेज पर कोरोना का टैस्ट करवा रहे हैं वह ठीक भी जल्दी हो रहे हैं, जबकि केस बिगड़ने पर समय भी अधिक लग रहा है और ख़तरा भी बढ़ रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों से अपील की कि वह कोविड के मुख्य लक्षण जिसमें बुख़ार, खाँसी, गला ख़राब आदि मुख्य हैं, सामने आने पर तरुंत कोरोना टैस्ट करवाएं। यदि कोरोना टैस्ट पाज़ीटिव आ जाता है तो यदि आपके घर अलग रहने के लिए स्थान है और आपकी सेहत आज्ञा देती है तो टैस्ट का सैम्पल देने मौके ही डाक्टर को स्व घोषणा पत्र देकर अपने घर में भी एकांतवास रह सकते हो और हमारी टीम आपको घर में ही इलाज अधीन रखेगी। इसके साथ आप अपने आप और अपने परिवार को कोरोना के खतरे से बचा सकते हो।