
चंडीगढ़ / अमृतसर,20 अगस्त(राजन): पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 41 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले कर फेरबदल किया गया है। प्रदेश के14 एस एस पीज का भी तबादला किया गया है। इसमें अमृतसर मे विक्रमजीत दुग्गल पुलिस कमिश्नर, सुखमिंदर सिंह मान ए आई जी (एस एस ओसी ), डॉ सुदार्विज़ही ज्वाइंट सीपी, रछपाल सिंह एआईजी ( एसटीएफ ), अमरजीत सिंह बाजवा एआईजी ( सीआई ) नियुक्त किया गया है।
पंजाब में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों की सूची




Amritsar News Latest Amritsar News