
अमृतसर,24 अगस्त (राजन): पंजाब के माननीय राज्यपाल द्वारा राज कंवल प्रीत पाल सिंह संधू उर्फ लक्की को जिला योजना कमेटी अमृतसर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लक्की को नियुक्ति पत्र सौंपा और बधाई दी।
इस अवसर पर राजकमल प्रीत सिंह लक्की ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह व्यवस्था के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आभारी हैं। जिन्होंने उन्हें इस जिम्मेदारी के काबिल समझा है. इस मौके पर चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा भी मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News