मालवीय रोड पर होंडा शोरूम तथा ज्वेलर्स ने किया हुआ था कब्जा
अमृतसर,27 अगस्त(राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा मदन मोहन मालवीय रोड हौंडा शोरूम के बाहर अवैध कब्जा करके ट्रक से मोटरसाइकिल उतारने का समान पक्के तौर पर रखा हुआ था।
इसके अलावा मालवीय रोड में ज्वेलर्स तथा अन्य शोरूम के मालिकों द्वारा के तौर पर बरामदो में कब्जा किया हुआ था। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह द्वारा अपनी टीम को साथ ले जाकर होंडा शोरूम के ट्रक से मोटरसाइकिल उतारने वाला सारा सामान जब्त कर लिया गया।
बरामदे में किए गए पक्के कब्जों को भी पूरी तरह से हटाया गया। इसके अलावा हेरिटेज स्ट्रीट अन्य क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया।