Breaking News

पुलिस ने एक होटल में छापामारी कर आपत्तिजनक अवस्था में 2 जोड़ों को पकड़ कर 6 के विरुद्ध मामला दर्ज किया

अमृतसर,2 सितंबर (राजन):पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक होटल मे आपत्तिजनक अवस्था में युवक-युवतियों के दो जोड़ों को गिरफ्तार किया है। थाना रामबाग की पुलिस ने होटल के मैनेजर तथा एक दलाल सहित दोनों जोड़ों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

थाना रामबाग के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि जगदीश स्टेट इंस्पेक्टर साइबर सेल और थाना ए डिवीजन की महिला एसआई हरप्रीत कौर ने  होटल में वेश्यावृत्ति की सूचना मिलने पर अमृतसर में सेंट्रल बस स्टैंड के पास महाजन इंटरनेशनल नाम के एक होटल में छापेमारी की गई।दलाल अमनजीत सिंह अमन और होटल मैनेजर कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस धंधे के लिए होटल के बाहर से ग्राहकों को लाने के आरोप में दो जोड़ों को होटल के कमरे से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। सनी सिंह निवासी कपूर नगर,कंवलजीत सिंह उर्फ ​​बब्बू  निवासी गोबिंद नगर सुल्तानविंड, जबकि पकड़ी गई युवतीया उनकी पहचान दीपा और दविंदर कौर के रूप में हुई है, जो दोनों अमृतसर की रहने वाली हैं।  उन्होंने कहा कि पुलिस ने होटल को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

About amritsar news

Check Also

दो अलग-अलग क्षेत्र में बीएसएफ ने ड्रोन के साथ हेरोइन की बरामद

अमृतसर,1 जनवरी: बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार दो अलग-अलग ऑपरेशनों दौरान बीएसएफ पंजाब के जवानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *