
अमृतसर,2 सितम्बर (राजन): दिसंबर 2019 में पकड़ी गई 12 लाख ट्रामाडोल गोलियों के मामले में सीबीआई ने जिला स्वास्थ्य विभाग के जोनल लाइसेंस अथॉरिटी करण सचदेवा को रिकॉर्ड सहित दिल्ली में तलब किया है। सीबीआई द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि ट्रामाडोल रखने वाली रेवन बहल फार्मास्यूटिकल कंपनी के लाइसेंस तो था परंतु दवा रखने की परमिशन नहीं थी।
ड्रग विभाग द्वारा पकड़ी इन गोलियों को रामबाग स्थित पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में रखा हुआ था। ड्रग विभाग ने अदालत से कस्टडी लेने के बाद ही इन दवाओं को यहां रखा था। सीबीआई के पास उक्त मामला पहुंचने के बात टीम ने एक सप्ताह पहले अमृतसर सिविल सर्जन कार्यालय में स्थित जोनल लाइसेंस अथॉरिटी के कार्यालय में गहनता से जांच पड़ताल की थी । सीबीआई द्वारा गोलियों को कब्जे में लेकर दिल्ली मुख्य कार्यालय में ले गए थे। सीबीआई ने अमृतसर 2 दिन की जांच के दौरान कंपनी के कार्यालय में भी जांच की गई थी इसके अलावा जोनल लाइसेंस अथॉरिटी के कार्यालय में रिकॉर्ड को देखा गया था।
Amritsar News Latest Amritsar News