
अमृतसर,8 अक्टूबर (राजन): शहर में दिनदहाड़े लूट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। आज दोपहर लगभग1.15 बजे पाश क्षेत्र ग्रीन एवेन्यू में स्थित एक कोठी में 2 अज्ञात लुटेरे दाखिल हुए। लुटेरों के पास दातर तथा लोहे की रॉड थी। कोठी के भीतर दाखिल होते ही घर में उपस्थित वृद्ध महिला की केयरटेकर दातर,राड सहित दाखिल हुए लुटेरों से बचते हुए भाग गई। एक लुटेरे ने बीमार वृद्ध महिला जिसकी आयु लगभग 90 वर्षीय है, के हाथों से सोने की चूड़ियां कमरे में पड़े मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जल्द होगी गिरफ्तारी

क्षेत्र के एसीपी सरबजीत सिंह ने कहां की बीमार वृद्ध महिला घर में अकेली रहती है। वृद्ध महिला के बच्चे दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली में ही कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि वृद्ध महिला की एक नर्स केयरटेकर, घर के पुराना नौकर इस घर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News