पार्षदों की अब समस्याएं होगी दूर, मंगलवार से पुरानी फिटिंगो पर लगेगी लाइटे
अमृतसर,17 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के सख्त रवैया के चलते समुंद्रा कंपनी (पुणे) को वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद 5 महीने उपरांत 4500 एलईडी लाइटे शहर में पहुंच चुकी है। इसी वर्ष 30 अप्रैल को नगर निगम द्वारा कंपनी को 7.28 करोड़ रुपए तथा 1.22 करोड़ रुपए के दो वर्क आर्डर जारी किए हुए हैं। किंतु कंपनी द्वारा नगर निगम को एलईडी लाइटे ना पहुंचाने पर कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने इसे गंभीरता से लिया। कमिश्नर जग्गी द्वारा सख्ती करने के साथ-साथ कंपनी के एमडी के कुछ दिन पहले अमृतसर शहर में आने पर भी कड़ा रुख अपनाए रखा। यहां तक कि नगर निगम द्वारा कंपनी को “डी बार” करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। कंपनी द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइट का ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका भी ले रखा है।
पार्षदों की अब समस्याएं होंगी दूर
इस वक्त शहर की 21 वार्डों में अधूरी स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। निगम को 4500 स्ट्रीट लाइट जिन में 18, 35 तथा 70 वाट की लाइटे मिल गई है। लाइटे भेजते समय कंपनी ने एक बार फिर से गलती कर दी है। लाइटों के साथ फिटिंग नहीं भेजी गई हैं । फिलहाल निगम द्वारा मंगलवार से जिन जिन पुरानी स्ट्रीट लाइट पर फिटिंग लगी हुई है। उन पर लाइटें लगानी शुरू कर देगी। समुद्रा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज ने बताया कि कुछ ही दिनों बाद शेष रहती 8 हजार एलइडी स्ट्रीट लाइट पूरी पूरी फिटिंग सहित शहर में पहुंच जाएगी।