अमृतसर, 7 दिसंबर(राजन): शिव कुमार कैंप इंचार्ज ने कहा कि अमृतसर एआरओ भर्ती साल 2022 की शुरुआत में होने जा रही है। इस भर्ती रैली के लिए यूथ पंजाब ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट सेंटर (सी-पाइट) कैंप कांजला, (कपूरथला) के पास मॉडर्न जेल कपूरथला में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. पंजीकृत युवाओं के लिए प्रशिक्षण की तिथि 20 दिसंबर, 2021 से शुरू हो रही है। प्रशिक्षण के लिए युवा अपने सभी मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं को कम से कम 10वीं, 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए। उम्र साढ़े 17 से 21 साल। युवक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को नि:शुल्क भोजन और आवास मुहैया कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9877712697, 7889175575 पर संपर्क करें।
Check Also
पूर्व जत्थेदार ने हाईकोर्ट से याचिका ली वापसःबोले, तख्त मर्यादा को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं
ज्ञानी रघुबीर सिंह। अमृतसर, 30 जून: श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार व सच्चखंड श्री …