अमृतसर,18 दिसंबर(राजन):सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। यहां एक शरारती तत्व ने बेअदबी करने का प्रयास किया, जिसके बाद भावुक संगत ने उसे बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय जब रहीरास साहिब का पाठ चल रहा था तभी एक युवक गुरु साहिब जी के सुशोभित स्थान पर जंगला पार कर आ गया और रुमाला साहिब पर पैर रख सीरी साहिब उठाने का प्रयास किया। हालांकि, गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंचने से पहले उसे मौजूद संगत ने मौके पर ही पकड़ लिया गया।
Check Also
दरबार साहिब से निकाला नगर कीर्तन: रागी जत्थों ने किया गुरु जस गायन
श्री दरबार साहिब में उभरी संगत। अमृतसर : दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी …