
अमृतसर,2 अक्टूबर:अमृतसर में आज दशहरे का पर्व बड़े उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल दुर्गियाना मंदिर सहित शहर में 9 जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। दुर्गियाना मंदिर के पीछे स्थित दशहरा ग्राउंड में 120 फीट ऊंचा रावण जलाया जाएगा, जो अमृतसर का सबसे बड़ा रावण होगा। इसके अलावा अन्य जगहों पर 80 से 90 फीट ऊंचे रावण के पुतलों के दहन की अनुमति दी गई है । दुर्गियाना मंदिर के आसपास पुलिस और सुरक्षाबलों का विशेष घेरा तैयार किया गया है। शहर में अन्य जगहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमृतसर में ट्रैफिक पुलिस ने भी भीड़ नियंत्रण के लिए वैकल्पिक रूट जारी किए हैं।
अमृतसर में इन जगहों पर होगा रावण दहन

अमृतसर में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अनुमोदित जिन जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। उनमें पीर बाबा टाहली साहिब (मजीठा रोड बाईपास), पुरानी दाना मंडी नारायणगढ़ छेहरटा, गुरु नानक स्टेडियम वेरका, मंदिर माता भद्रकाली, राम नगर कॉलोनी इस्लामाबाद, 88 फुट रोड बाबा जीवन सिंह मार्ग और श्री दुर्गियाना मंदिर के पीछे स्थित दशहरा ग्राउंड में शामिल है।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध,इन रास्तों को किया जाएगा बंद

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन द्वारा किला गोबिंदगढ़ से रेलवे स्टेशन की बेक साइड तक जाने वाले रास्ते को बंद किया जाएगा। इसी तरह हाथी गेट चौक से दुर्गियाना मंदिर और बड़ा हनुमान मंदिर ग्राउंड तक का मार्ग भी दोपहर 3 बजे के बाद पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े और कार्यक्रम सुचारू ढंग से संपन्न हो सके। इस दौरान वाहन चालकों को इन क्षेत्रों से न गुजरने की अपील की गई है।
वाहन पार्किंग में ही खड़े करने के निर्देश
प्रशासन ने श्रद्धालुओं को अपने वाहन दुर्गियाना पार्किंग में ही खड़े करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित नियमों का पालन करने से कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। दशहरे पर हर साल हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचते हैं। अमृतसर का दुर्गियाना तीर्थ इस आयोजन का प्रमुख केंद्र होता है। इस बार भी आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
लोगों द्वारा भी घरों में मनाया जाएगा दशहरा
अमृतसर में पिछले 50 वर्षों से कारीगरों द्वारा रावण कुंभकरण और मेघनाथ के छोटे-छोटे आकर बनाए जाते हैं। लोहागढ़ क्षेत्र और भद्रकाली मैदान से लोग छोटे-छोटे आकार के रावण बने हुए पुतले खरीद कर अपनी-अपने घरो और मोहल्ले में रावण दहन करते हैं।
सात कमेटियों को मिली एनओसी
दशहरे से 24 घंटे पहले पुलिस ने बुधवार शाम को एनओसी जारी की। दशहरा कमेटियों के लोगों की सांस अटकी रही, क्योंकि कमेटियों की तरफ से दशहरा दहन की आज्ञा हासिल करने के लिए पुलिस प्रशासन को महीनों पहले आवेदन दिए गए थे। डीसीपी आलम विजय ने बताया कि सात जगहों पर वीरवार शाम पुतलों का दहन किया जाएगा।
चप्पे-चप्पे पर पहरा, 4,500 पुलिस कर्मियों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था
महानगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। लगभग 4500 से ज्यादा पुलिस कर्मी सारे शहर में तैनात रहेंगे। यही नहीं खासकर दशहरा मैदानों के भीतर और बाहर सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी पहले ही भेज दिए गए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें