
अमृतसर,1 अक्टूबर :अमृतसर के कटड़ा दुलों की श्री कृष्ण बाल यंग सभा की ओर से आज रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शाम साढ़े 4 बजे गौर जी मंदिर से शुरू हुई यात्रा पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह का संचार करती हुई शाम साढ़े 6 बजे संपन्न हुई। शोभायात्रा में कुल 10 रथों पर सुंदर झांकियां सजाई गईं।
विधायक डॉ गुप्ता ने रामनवमी की शुभ अवसर पर शहरवासियो को दी बधाई

केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ शोभा यात्रा में भाग लेकर स्वागत किया गया। विधायक डॉ गुप्ता ने रामनवमी की शुभ अवसर पर शहरवासियो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम जी द्वारा दर्शाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बुराई पर सदैव सच्चाई की जीत होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का उद्देश्य नगरवासियों में रामनवमी के प्रति भक्ति और सांस्कृतिक चेतना जागरूक करना है।
लोगों ने किया झांकियों का स्वागत

शोभायात्रा कटड़ा भाई संत सिंह से शुरू होकर टुंडा तालाब, जंगी शिवाला, चौरस्ती अटारी, गुरु बाजार, शास्त्री मार्केट, कटड़ा आहलुवालिया, गलियारा, मिश्री बाजार, मजीठा मंडी से होते हुए टुंडा तालाब, चौक ढाब खटीका और लोहगढ़ चौक होते हुए गौर जी मंदिर में समाप्त हुई। मार्ग के प्रत्येक स्थान पर स्थानीय लोगों ने झांकियों का स्वागत किया और भक्तिमय माहौल का आनंद लिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें