
अमृतसर 19 अप्रैल(राजन): डिप्टी कमिश्नर एवं नगर निगम कमिश्नर के आदेश अनुसार एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने लैंड विभाग की टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट अकविंदर कौर नायब तहसीलदार अमृतसर-2,दलजीत सिंह सब-इंस्पेक्टर पुलिस थाना सी डिवीजन की पुलिस एवं नगर निगम की पुलिस के साथ बिल्डिंग इंस्पेक्टर राज रानी, एसडीओ स्वराज इंद्रपाल सिंह लगभग 1500 वर्ग गज नगर निगम की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाकर कब्जा ले लिया है।

धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि सरकारी एलीमेंट्री स्कूल भगता वाला के साथ लगती नगर निगम की जमीन पर धर्म की आड़ में किसी द्वारा कब्जा किया हुआ था। इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर को अखिल भारतीय ईसाई समाज मोर्चा, क्रिश्चियन पीस काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) द्वारा की गई थी । इस संबंध में नगर निगम के लैंड विभाग द्वारा कब्जा धारक को बार-बार पत्र जारी कर इन भूमि के स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।
लेकिन बार-बार पत्र जारी करने के बावजूद, कब्जाधारी द्वारा स्वामित्व संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया था। जिस पर आज सुबह इस जमीन पर बने लेंटर को डिच मशीन से हटा दिया गयाऔऱ बाहरी गेट को सील करके अपना कब्जा ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस जमीन पर लगभग 15 वर्ग गज पर बने मंदिर को धार्मिक मर्यादाओं को रखते हुए किसी तरह भी छेड़ा नहीं गया। मौके पर नगर निगम ने अपनी मिल्कियत के बोर्ड लगा दिए गए हैं और निगम के सिविल विंग द्वारा बाउंड्री लाइन की जा रही है।
Amritsar News Latest Amritsar News