अमृतसर,19 अप्रैल(राजन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों के उत्पीड़न को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि आज प्रकाशित खबर के अनुसार पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अधिकारी को एक खुफिया एजेंसी द्वारा गुलाब सिंह शाहीन का गायब होना अल्पसंख्यकों के खिलाफ दमन का कार्य है। एडवोकेट धामी ने कहा कि इससे पहले भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों को डराने-धमकाने की खबरें आती थीं, जिससे यह साफ हो गया कि वहां के सिख असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना सही नहीं है और सभी समुदायों के लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी देश की सरकार जिम्मेदार है। गुलाब सिंह शाहीन का किसी अज्ञात स्थान पर अपहरण पाकिस्तान में सिखों के बीच डर का विषय है, जिसे वहां की सरकार को तुरंत स्पष्ट करना चाहिएऔर पाकिस्तान सरकार को तुरंत उसके ठिकाने का खुलासा करना चाहिए। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि अगर खबर सच होती तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …