
अमृतसर,20 अप्रैल(राजन): सीमावर्ती क्षेत्र अटारी के पास खेतों से बीएसएफ को पीपल के पेड़ के नजदीक एक नीले रंग का लिफाफा दिखाई दिया। बीएसएफ द्वारा लिफाफे की जांच दौरान इसमें से 2 किलो 110 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल और 37 गोलियां बरामद की। इस वक्त बॉर्डर पर बीएसएफ की निगरानी में किसान अपने खेतों मे फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं।
अमृतसर में अटारी बार्डर पर पाक की ओर से हेरोइन तो कभी पाकिस्तानी नागरिक भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं। बॉर्डर पर फसलों की कटाई के चलते बीएसएफ के जवानों ने निगरानी बढ़ा दी है। वे यहां हो रही हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। बीएसएफ जवानों की निगरानी में ही किसान बाड़ के पार जाकर अपने खेतों में
खेती या फिर फसलों की कटाई का काम करते बॉर्डर पर मंगलवार को शाम को भी बीएसएफ जवान सीमा पर बाड़ के आगे किसानों द्वारा की जा रही फसल कटाई की गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान जवानों को पीपल के पेड़ के नजदीक एक नीले रंग का लिफाफा दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 4 प्रतिबंधित पैकेट हेरोइन जिसका वजन लगभग 2 किलो 110 ग्राम,1 पिस्टल, 1 मैग, 37 गोलियां भी बरामद किए गए हैं। जवानों की ओर से सारी सामग्री को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस समान की डिलीवरी कहां की जानी थी के लिए जांच की जा रही है। संदेह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बैठे तस्करों के तार इससे जुड़े हैं। पिछले कुछ ही दिनों में बीएसएफ को करोड़ों रुपयों की हेरोइन बरामद हो चुकी है।