Breaking News

“आप” सरकार गुरु नगरी में मूलभूत सुविधाओं को देने के साथ-साथ विकास के प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही : मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

मेयर रिंटू ने निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ की बैठक

अमृतसर 27 अप्रैल(राजन गुप्ता):मेयर करमजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार गुरु नगरी अमृतसर में मूलभूत सुविधाओं को देने के साथ-साथ शहर में विकास के प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर की समूह वार्डों में शेष रहते विकास कार्यों के एस्टीमेट बनवाए जा रहे हैं और जो विकास कार्य पहले से मंजूर हो चुके हैं, उनको भी पूरा करवाया जा रहा है। मेयर रिंटू ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके मंजूर हो चुके विकास कार्य तथा होने जा रहे समूह विकास कार्यों की रिपोर्ट ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय अवधि के भीतर ही विकास कार्यों को पूरा करवाया जाए। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी मिशन के बड़े प्रोजेक्टो, होने वाले बड़े प्रोजेक्टों तथा नगर निगम की ओर से शुरू करवाए जाने वाले बड़े प्रोजेक्टों की मीटिंग में समीक्षा भी की। उन्होंने कहा विशेषकर वॉल्ड सिटी आउटर सर्कुलर रोड का कार्य तेजी से पूरा करवाया जाए।

मेयर रिंटू ने पार्षदों से बैठक करके उनकी समस्याएं भी सुनी

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने पार्षदों के साथ बैठक करके उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि शहर के बड़े प्रोजेक्टों मे शहर की सड़कें, ट्यूबवेल, वाटर सप्लाई और स्ट्रीट लाइट के कार्य  आने वाले दिनों में शुरू हो जाएंगे। उन्होंने पार्षदों से कहा कि उनकी उनकी वार्डों में पड़ते पार्क में शेष रहते विकास कार्य आने वाले दिनों में पूरे करवा लें। उन्होंने निगम अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वार्डों में जनहित में अगर कोई कार्य पार्षद द्वारा बताया जाता है उस कार्य की उनसे (मेयर) से मंजूरी लेने के उपरांत पहल के आधार पर किया जाए।बैठक में मौजूद पार्षदों ने मेयर करमजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में शहर में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और एकजुट होकर शहर की जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पार्षद सुखदेव सिंह चाहल, जगदीश कालिया, राजिंदर सिंह सैनी, जरनैल सिंह ढोट, सतनाम सिंह, प्रदीप शर्मा, संजीव टांगरी, शवी ढिल्लों, विराट देवगन, बब्बा आदि मौजूद थे।

फागिंग होगी शुरू

मेयर रिंटू ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की भी कमी ना आए। उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में कमी पाई गई तो उस क्षेत्र का सेनेटरी इंस्पेक्टर जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि  मच्छर मार अभियान के तहत आने वाले दिनों में शहर में फागिंग प्रक्रिया भी शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि फागिंग के लिए नगर निगम के पास पर्याप्त मशीनरी भी उपलब्ध है।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने  केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी

विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *