नौकरी की तलाश कर रहे युवा अब 17 सितम्बर तक कर सकते हैं अप्लाई
अमृतसर, 15 सितम्बर (राजन): पंजाब सरकार की तरफ से घर-घर रोज़गार और करोबार मिशन के अंतर्गत प्रदेश भर में 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक वें प्रदेश स्तरीय मेगा रोज़गार मेला लगाया जा रहा है। जारी एक प्रैस बयान में विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आनलाइन वेब पोर्टल में तकनीकी ख़राबी आने के कारण नौकरी की तलाश रहे नौजवानों को नौकरियों के लिए अप्लाई करने में कुछ दिक्कत आ रही थी। उन्होने बताया कि अब तकनीकी कमी को दूर कर दिया गया है और वेब पोर्टल www.pgrkam.com पूरी तरह कार्यशील है। इस लिए उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते वें प्रदेश स्तरीय रोज़गार मेलो के लिए अप्लाई करने की तारीख़ बढ़ा दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि अब नौकरी तलाश रहे युवा 17 सितम्बर, 2020 तक वेब पोर्टल पर आन लाईन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होने आगे कहा कि यदि किसी को आनलाइन अप्लाई करने में कोई दिक्कत पेश आती है तो वह अपने ज़िला कारोबार और रोज़गार ब्यूरो (डीबीईयी) के दफ़्तर के साथ संपर्क कर सकते हैं।