आंगणवाड़ी वर्करों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
अमृतसर, 15 सितम्बर (राजन): पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 के मुफ़्त टैस्ट किए जा रहे हैं और प्रत्येक मुहल्ले में मोबाईल वैनें जाकर लोगों के टैस्ट कर रही हैं। लोगों को भी चाहिए कि वह टैस्ट करवाने के लिए आगे आएं जिससे वह अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस संबंधी जानकारी देते जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिन्दर सिंह ने बताया कि मिशन फतेह के अंतर्गत बाल विकास अधिकारी और आंगणवाड़ी वर्करों की तरफ से घर-घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों के अंतर्गत आज वार्ड नं. 37 अधीन पड़ते इलाके उधम सिंह नगर में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बाल विकास अधिकारी और आंगणवाड़ी वर्करों की तरफ से इलाका निवासियों को कोरोना बीमारी से बचाव और टेस्टिंग के लिए अवगत किया गया। जिला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि मास्क के प्रयोग के साथ ही हम 80 प्रतिशत से ज़्यादा कोरोना महामारी से बच सकते हैं और लोगों को भी चाहिए कि वह घर से बाहर निकलने समय मास्क का प्रयोग ज़रूर करें। उन्होने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से दी गई हिदायतों की पालना करके ही इस महामारी पर जीत पाई जा सकती है।
मनजिन्दर सिंह ने बताया कि इसके साथ-साथ ही 30 सितम्बर तक सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से पोषण माह के तौर पर मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग विभागों की तरफ से प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत जिसमें विशेष तौर पर दो लक्ष्य माने गए हैं जिनमें अति कुपोषित बच्चों की पहचान और निगरानी करनी, न्युटरी /पोषण बगीचों को प्रोत्साहित करना शामिल है।
ज़िला प्रोगराम अधिकारी मनजिन्दर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की गई थी। भारत सरकार की तरफ से साल 2020 दौरान महीना सितम्बर को पोषण माह के तौर पर मनाया जा रहा है। इस मौके बाल विकास प्रोजैक्ट अफ़सर प्रोमिला कँवर और मीना देवी, इलाका पार्षद सुखराज कौर, बलविन्दर सिंह, जसबीर सिंह, सुरजीत सिंह भी उपस्थित थे।