अमृतसर,1 मई (राजन):उपमंडल अधिकारी चट्टीविंड गेट सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार 2 मई 11 केवी फीडर बीबी कौला जी 66 केवी सुल्तानविंड पावर हाउस से चल रहा है और 11 केवी फीडर भाई मांझ सिंह 132 केवी सकरी बाग से चल रहा है 11 केवी छठा फीडर और 11 केवी दिलबाग नगर फीडर, 11 केवी मोहन राइस मिल फीडर बिजली तत्काल मरम्मत के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस तरह से दशमेश नगर, गुरु अर्जन देव नगर, गंडा सिंह कॉलोनी, तरनतारन रोड, सरबजीत नगर, उत्तम नगर, बाबा दीप सिंह नगर, गुरु नानक पुरा, गुरु नानक कॉलोनी, मिश्रा सिंह कॉलोनी, कोट पाला सिंह, कोट मंगल सिंह, जमान वाली गली , गुजरपुरा, गुरु गोबिंद सिंह नगर, गुरु कृपा एवेन्यू, शेर सिंह कॉलोनी, गुरु रामदास नगर, माता कौला जी नगर, न्यू कृष्णा नगर, शहीद उधम सिंह नगर, बाबा बुद्ध जी नगर, गिलवाली गेट, सर्कुलर रोड, कोट महना सिंह क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
Check Also
पावरकॉम की स्थिति बिगड़ सकती,लंबे लंबे कट लगाना निश्चित
अमृतसर,16 सितंबर:पावरकॉम को इस महीने की सब्सिडी नहीं मिली है, जो 1900 करोड़ के आसपास …