Breaking News

मेयर रिन्टू ने किया विधानसभा हल्का पूर्वी में पड़ती वार्ड नं. 20 के विकास कार्यों का उद्घाटन

अमृतसर, 2 अगस्त: मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू द्वारा विधानसभा हल्का पूर्वी में पड़ती वार्ड नं. 20 में प्रीमिक्स और इंटरलाकिंग टाईलें लगाने के कार्यों का उद्घाटन किया गया। इनमें वेरका अधीन आती बाबा दीन दयाल कॉलोनी में 1.50 करोड़ रुपए की लागत से प्रीमिकस डालने और संत नगर धुप सड़ी में 90 लाख रुपए की लागत से इंटरलाकिंग टाईलें लगाने के काम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मेयर ने कहा की मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार द्वारा पंजाब इन्वायरनमैंट इम्प्रूवमैंट प्रोग्राम अधीन अमृतसर पूर्वी विधानसभा हल्के के विकास के लिए जो फंड मुहैया करवाए थे उनमें से आज इन विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। कैप्टन सरकार की तरफ से गुरु नगरी के विकास के लिए विशेष प्रयास करके अधिक से अधिक फंड मुहैया करवाए जा रहे हैं। आज अमृतसर शहर में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनमें स्मार्ट सिटी, हृदय प्रोजेक्ट, अमरूत स्कीम, फसाड प्रोग्राम, दुग्र्याणा तीर्थ का सौन्दर्यीकरण, शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे से लेकर खजाना गेट तक सौन्द्रीयकर्ण, रणजीत ऐवीन्यू में साईकिल ट्रैक का निर्माण, भंडारी पुल की एक्स्टेंशन का प्रोजेक्ट, पुतलीघर और चीफ खालसा दीवान के नजदीक फुट्टओवर ब्रिजों का निर्माण, ऐलीवेटड रोड के नीचे सुन्दरीकरण, तारावाला पुल से तरनतारन रोड तक नहर के साथ-साथ सुन्दरीकरण आदि कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनके मुकम्मल होने साथ शहर की नुहार बदलेगी।

इस अवसर पर पार्षद नवदीप सिंह हुन्दल, नगर निगम के कार्यकारी इंजीनियर सुनील महाजन और भारी संख्या में इलाका निवासी शामिल थे।

कैप्शन- विधानसभा हलका पूर्वी के विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल

विधायक डॉ अजय गुप्ता लोगों की समस्या सुनते हुए। अमृतसर, 7 सितंबर :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *