अमृतसर, 4 अगस्त (राजन): धरूव दहिया द्वारा एस.एस.पी. अमृतसर देहाती का चार्ज संभालने ही समाज विरोधी तत्वों खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। एस.एस.पी. द्वारा जिला अमृतसर-देहाती की पुलिस को निर्देश दिए गए है कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त से निपटा जाए।
दरुव दहिया द्वारा कसबा जंडियाला गुरू की स्थित को समझते हुए नशे, लूटपाट और समाज विरोधी तत्वों पर नियंत्रण पाने और कसबे में पुलिस कौ चौकसी बढाने के लिए कस्बा जंडियाला की 8 बीट्स बनाई गई है। प्रत्येक बीट में 1-1 मोटरसाईकल 2-2 कर्मचारियों सहित असला और वायरलैस सैट दिन रात तैनात किए जाएंगे ताकि जो कस्बे में हो रही घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। इसकी शुरूआत 2 अगस्त को कस्बा जंडियाला में पी.सी.आर. टीमें तैनात करके कर दी गई है, जो यह पी.सी.आर. टीमें दिन/रात की दो शिफ्टों में लगाई गई है। एस.एस.पी. देहाती द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह टीमे 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी और अगर किसी व्यक्ति को कोई मुश्किल आती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या 97800-03387, मुख्य अधिकारी थाना जंडियाला के मोबाईल पर 76961-01577 और चौंकी इंचार्ज, टाऊन जंडियाला के मोबाईल नंबर 97800-03364 पर सम्पर्क कर सकते हैं ताकि पी.सी.आर. टीमें जल्द से जल्द उनकी सहायता के लिए पहुंच सकें।
Check Also
चिनी गैंग के सिंडिकेट के 6 सदस्य गिरफ्तार; एक 17 मामलों में वांटेड, हथियार बरामद
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। अमृतसर, 9 अक्टूबर: कमिश्नरेट पुलिस ने चिनी …