अमृतसर, 2 अगस्त: मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा शहर के पर्यावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने हेतु वाई.जी.पी.टी. और ई.एस.एस. ग्लोबल के सहयोग से फॉर.एस. चौंक से मजीठा रोड की और जाते हुए सेंट्रल वर्ज पर पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए ट्रीगार्ड लगाने के काम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पहले वाई.जी.पी.टी. के सुखअमृत सिंह और ई.एस.एस. ग्लोबल के गुरिन्दर भट्टी और उनकी टीम की तरफ से मेयर कर्मजीत सिंह का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेयर कर्मजीत सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की आज वाई.जी.पी.टी. और ई.एस.एस. ग्लोबल के सहयोग के साथ प्लांटेशन ड्राइव और ट्रीगार्ड लगाने का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत इनके सहयोग के साथ लगभग 500 पौधे ट्रीगार्ड सहित लगाए जाने हैं। उन्होंने कहा की हर साल अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से पौधारोपण के प्रोग्राम बनाए जाते हैं और हजारों लाखों की तादाद में पौधे लगाए जाते हैं परन्तु सभी पौधों में कुछ पौधे ही चलते हैं बाकी तकरीबन सभी ही खराब हो जाते हैं। उन्होंने समूह संस्थाओं से अपील की कि 10000 पौधे लगाने की बजाय केवल 10 पौधे ही लगाएं परन्तु उनकी देखभाल के लिए ट्रीगार्ड जरूर लगाएं जिससे वह पौधा चल पड़े और जिस मंतव्य के लिए उसे लगाया गया है वह मंतव्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा की उक्त दोनों संस्थाओं की तरफ से बड़ी तादाद में ट्रीगार्ड मुहैया करवाए गए हैं। उन्होने कहा कि यह देखने में आया है कि जो पौधे ट्रीगार्ड में लगाए जाते हैं उनका रेट आफ सक्कसैस 98-99 फीसदी होता है और यदि इस तरह की प्लांटेशन ड्रायव एक-दो साल चलाईं जाए तो अगले 20 साल तक पौधे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।उन्होंने शहर निवासियों से अपील की की हर एक शहरवासी जीवन में एक एक पौधा ट्रीगार्ड लगाएं और जैसे शहर की आबादी 13 -14 लाख के लगभग है तो एक साल में इतने ही पौदे लग सकते हैं जिसके लिए हमें प्रयास करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जहां सरकारों का कर्तव्य बनता है वहीं नागरिकों का भी कर्तव्य है की अच्छे नागरिक होते हुए एक-एक पौधा लगाएं। इस अवसर पर कार्यकारी इंजीनियर बागबानी सन्दीप सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर विजय शर्मा और भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
कैप्शन- पौधारोपण ड्राईव की शुरूआत करते मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू।
Amritsar News Latest Amritsar News