अमृतसर,6 मई (राजन):पटियाला में हिंदुओं व सिखों के बीच खड़े हुए विवाद पर श्री अकाल तख्त साहिब पर बुलाए गए सिख संगठन की बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संबोधन करते हुए कहा देश में वोटों की हो रही राजनीति को पटियाला हिंसा का कारण बनाया है। बैठक में विभिन्न सिख संगठनों की मुखियों ने अपने विचार रखे। अंत में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सभी सिख संगठनों को एक साथ मिलकर सिखों के हकों के लिए लड़ने की बात कही। उनका कहा कि लड़ाई संगठनों से लड़ी जाती हैऔर संगठन की लड़ाई की जीत भी होती है। उन्होंने देश में हो रही वोटों की राजनीति पर कहा कि पंजाब में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें पंजाबियों को उनकी जमीन छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। दिल्ली की सरकारें वोट बनाने के लिए सिखों को नीचे झुकाना चाहती हैं। लेकिन हिंदू अगर सोचते हैं कि दिल्ली में बैठी सरकार उनकी हिमायती है तो यह सोचना गलत हैं।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबियों को मानसिक व शारीरिक तौर पर गुलाम बनाया जा रहा है। पंजाब की फसलें व नसलें खराब हो रही हैं। पंजाब की ही अकेले बात करें तो राज्य में 625 टेस्ट ट्यूब सेंटर खुल चुके हैं। जिनमें कोख को पंजाब की बेटियों की होती हैं, लेकिन सीमन बाहरी होता है।
अंत में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पटियाला हिंसा के बाद सिखों पर पर्चे दर्ज किए गए। इतना ही नहीं, उनके परिवारों को थानों में बुलाकर जलील किया गया। यह बात असहनीय है। सिखों के लिए परे विश्व के सिख मिलकर लड़ेंगे। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक कमेटी का गठन करने के लिए कहा है, जो पटियाला में हुई हिंसा पर अपनी रिपोर्ट बनाएगी।