4.50 करोड़ रुपये की लागत से होगा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का निर्माण
अमृतसर, 8 मई (राजन): श्री वाल्मीकि तीर्थ में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। ये शब्द कुलदीप सिंह धालीवाल, ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री, पंजाब ने श्री वाल्मीकि तीर्थ में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पवित्र सरोवर के वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन करते हुए कही।
धालीवाल ने कहा कि इस मंदिर से पूरे वाल्मीकि समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है और इसके विकास कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के चालू होने से तीर्थयात्रियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
धालीवाल ने श्री वाल्मीकि तीर्थ में मत्था टेका, जहां उन्हें श्री वाल्मीकि तीरथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। धालीवाल ने कहा कि मंत्री बनने के बाद वाल्मीकि तीरथ की यह उनकी पहली यात्रा हैं और इस अवसर पर उन्हें वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वह इस दरगाह के सौंदर्यीकरण के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के समक्ष मामला उठाएंगे।
प्रेस वार्ता में धालीवाल ने कहा कि आप सरकार जनता की सरकार है और जनता से किये गये सभी वादे पूरे किये जायेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नशा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और किसी भी ड्रग डीलर को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर विधायक दलबीर सिंह , डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन , एसएसपी ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह, अपर उपायुक्त रणबीर सिंह मूधल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी इकबालजीत सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार हंस, कुमार दर्शन, ओम प्रकाश गब्बर, महाप्रबंधक पविंदर कुमार, ओम प्रकाश अनार्या के अलावा बड़ी संख्या में संगत भी मौजूद थे।