अमृतसर,8 मई (राजन):पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्य से 4 करोड रुपए अधिक राशि एकत्रित की है जबकि निगम के शेष सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे गए हैं। एमटीपी विभाग का 28 करोड रुपए लक्ष्य था और विभाग ने लगभग 32 करोड़ रुपये आमदनी की। जबकि नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का लक्ष्य 42 करोड़ रुपए, विभाग में एकत्रित किए 24.17 करोड रुपए, वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग का लक्ष्य 30 करोड रुपए एकत्रित हुए 6.74 करोड रुपए, विज्ञापन विभाग का लक्ष्य 28 करोड़ रुपए एकत्रित हुए 6.91 करोड़ रुपए, सेल ऑफ प्रॉपर्टी का लक्ष्य 20 करोड़ रुपए एकत्रित हुए 2.37 करोड़ रुपए, रेंट रिकवरी का लक्ष्य 2 करोड़ एकत्रित हुए 1.24 करोड रुपए, लाइसेंस ब्रांच का लक्ष्य 6.50 करोड रुपए एकत्रित हुए 1.74 करोड रुपए।
ज्वाइंट कमिश्नर ने सभी विभागीय अधिकारियों से की मीटिंग
पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग द्वारा कल सोमवार को नगर निगम अमृतसर के समूह विभागों द्वारा पिछले वित्त वर्ष में की गई रिकवरी और निर्धारित किए गए लक्ष्यों को लेकर मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में रिकवरी के लक्ष्यों के साथ-साथ नगर निगम के चल रहे और पूरे हो चुके विकास प्रोजेक्टों की रिपोर्ट भी मांगी है। जिसको लेकर आज निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के समूह विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की। ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा समूह विभागीय अधिकारियों से की गई आमदनी और विकास के प्रोजेक्टों को लेकर पूरी पूरी रिपोर्ट तैयार करवाई गई है।
मेयर ने एमटीपी की सराहना की
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने एमटीपी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 4 करोड रुपए अधिक आमदनी करने पर सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल और इलेक्शन कोड के बावजूद विभाग द्वारा 32 करोड रुपए एकत्रित करना एक बड़ी उपलब्धि हैं।मेयर रिंटू ने कहा कि अन्य विभाग भी जो पिछले वित्त वर्ष में पिछड़ चुके हैं, अब इस वित्त वर्ष में अधिक से अधिक रिकवरी करें। उन्होंने कहा कि विकास के प्रोजेक्टों को लेकर कल निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।