इस वित्त वर्ष मे 4.40 करोड़ टैक्स एकत्रित
अमृतसर, 15 सितम्बर (राजन): पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए 30 सितंबर तक 10 प्रतिशत की छूट रखी हुई है। कोविड-19 के चलते इस वित्त वर्ष में अब तक नगर निगम को 4.40 करोड रुपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में अब तक 8.64 करोड़ रुपया टैक्स एकत्रित हुआ था। लोग इस वित्त वर्ष का टैक्स 10 प्रतिशत की छूट के साथ टैक्स जमा करवाने में जुटे हुए हैं। जिसके तहत सितंबर माह में अब तक 1.12करोड़ रूपये टैक्स एकत्रित हो गया है। आगामी 15 दिनों में नगर निगम में भारी भरकम टैक्स आने की संभावना है। पिछले वित्त वर्ष में निगम को सितंबर माह में 11.30 करोड़ रूपये एकत्रित हुआ था। नगर निगम के सुपरिटेंडेंट, इंस्पेक्टर, रिकवरी क्लर्क लोगों को स्कीम का लाभ उठाने के लिए टैक्स जमा करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि 30 सितंबर के उपरांत 10 प्रतिशत की छूट नहीं मिलेगी।