Breaking News

सितंबर माह कोरोना के तोड़ रहा है सभी रिकार्ड, 15 दिनों में 2936 कोरोना संक्रमित, 102 मरीजों की मौत

  • शहर में बढ़ रहा है दहशत का माहौल

  • आज 305 कोरोना संक्रमित आने के साथ-साथ 7 मरीजों की हुई मौत

  • रोष प्रदर्शनों की मनाही के बावजूद लोग नहीं आ रहे बाज़, अधिकारी व नेतागण बैठकों से भी बाज नहीं आ रहे

अमृतसर, 15 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना ने आतंक मचाया हुआ है। सितम्बर माह के इन 15 दिनों में 2936 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जबकि इन दिनों 102 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही आज गुरू नगरी में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 305 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं। प्रशासन व सेहत विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु जहाँ निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं परंतु इसके बावजूद कई लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अधिकारियों व नेतागणों द्वारा भी प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखकर काफी एकत्रता में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कोरोना के फैलने का और अवसर मिल रहा है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 170 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 135 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज बोहलिया अजनाला से 24 वर्षीय लवप्रीत सिंह, कम्मो वाली गली से 50 वर्षीय दलजिंदर कौर, करतार नगर छेहर्टा से 52 वर्षीय हरी वर्मा, छेहर्टा से 62 वर्षीय रणजीत कौर, वेरका से 62 वर्षीय रमा कुमारी, पलाह साहिब रोड से 65 वर्षीय गुरमीत कौर और गुरूद्वारा खेडा सिंह गाँव मजीठा के 74 वर्षीय सुरजीत सिंह ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 6978 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 5067 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1640 एक्टिव केस हैं जबकि 7 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 271 हो गई है।

1400 मरीज होम आईसोलेट
शहर में इस वक्त 1400 कोरोना संक्रमित लोग होम आईसोलेट है। होम आईसोलेट कमेटी के नोडल अफसर व निगम एडिश्नल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि सैक्टर मैजिस्ट्रेटों की जांच के उपरांत जिन लोगों का कोरोना संक्रमित होने के उपरांत घरों में ईलाज चल सकता है उनको होम आईसोलेट करके सैक्टर मैजिस्ट्रेटों की टीमें संक्रमित लोगों के केयर टेकरों से लगातार जांच करती रहती है।

सितंबर माह के 15 दिनों में तेजी से फैला कोरोना
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *