पंजाब कोटे से आम आदमी पार्टी के दो और राज्यसभा सांसद बनेंगे

अमृतसर,12 मई (राजन): पंजाब की दो राज्यसभा सीटों सहित कुल 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने की। चुनाव आयोग के अनुसार 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए अगर जरूरत पड़ी तो 10 जून को वोटिंग होगी। पंजाब की राज्यसभा सीट कांग्रेस राज्यसभा सांसद अंबिका सोनीऔऱ अकाली दल राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदड़ का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत राज्यसभा सीट खाली हो रही है । दोनों सीटें पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास 92 विधायक होने से आप के पास ही आने की पूरी पूरी संभावना है। इस तरह से पंजाब कोटे से आम आदमी पार्टी के पहले पांच राज्यसभा सांसद चुने गए और अब दो और राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी की 11 सीटें,,आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटें, छत्तीसगढ़ की 2 सीटें, मध्य प्रदेश की 3 सीटें, तमिलनाडु की 6 सीटें, कर्नाटक की 4 सीटें, ओडिशा की 3 सीटें, महाराष्ट्र की 6 सीटें, पंजाब की 2 सीटें,राजस्थान में 4 सीट,उत्तराखंड की 1 सीट, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 2 सीटों और हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। एक जून को मूल्यांकन तिथि के लिए नामांकन निर्धारित किया गया है। नाम वापसी की आखिरी तारीख 3 जून है। अगर जरूरत पड़ी तो 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक सभी 57 सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती 10 जून को शाम 5 बजे होगी।