
अमृतसर,15 मई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने पाकिस्तान के पेशावर इलाके में दो सिख दुकानदारों रणजीत सिंह व कुलजीत सिंह की गोलियां मार कर निर्मम हत्या किए जाने की कड़ी निदा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर पिछले समय से सिखों के उपर कई बार हमले हो चुके है। इसी तरह अल्पसंख्यकों पर हमले की बहुत सारी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हो रही ऐसी घटनाओं के कारण अल्पसंख्यकों के अंदर डर का माहौल पैदा हो रहा है, जिस प्रति पाकिस्तान सरकार को संजीदा होना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से इस घटना को गंभीरता से लेने और हिंदुओं और सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
Amritsar News Latest Amritsar News