अमृतसर,15 मई (राजन):दुबई से सोने की तस्करी करने के एक गिरोह के कुछ सदस्यों को कस्टम विभाग ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गत दिवस विभाग ने गुरजीत सिंह निवासी लुधियाना को 587 ग्राम गोल्ड के साथ अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। जिसने कस्टम को एयरपोर्ट के अंदर प्राइवेट कंपनी के अंडर काम करने वाले कर्मियों के बारे में जानकारी दी थी । गुरजीत सिंह दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-192 के जरिए अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। कस्टम ने जब गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने एयरपोर्ट के अंदर एयरो ब्रिज ऑपरेटर के तौर पर 3डी लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में अहम जानकारियां दी।
इमिग्रेशन चैक से पहले ही दे दिया गोल्ड
गुरजीत ने इमीग्रेशन व कस्टम चैक को पार करने से पहले ही कुछ सोना 3D लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले डेनियल मसीह को दे दिया था। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए डेनियल को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। डेनियल ने बताया कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उसने 3D लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मी गुरप्रीत सिंह को वे सोना दे दिया था।अब गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। कस्टम विभाग के अधिकारी गुरजीत सिंह और डेनियल मसीह से पूछताछ कर रही है।
Check Also
चाइना डोर का उपयोग कर पतंगबाजों को तलाश रही पुलिस: ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
चाइनिज डोर बेचने और खरीदने वालों पर पुलिस ने की सख्ती अमृतसर: विशेष कर अमृतसर …