अमृतसर,15 मई (राजन):रेलवे स्टेशन के सामने लिंक रोड गुरु नानक नगर में निर्माणाधीन बड़े होटल की बेसमेंट की खुदाई से खस्ताहाल हुई बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया था। इसके कारण वहां आसपास के घरों में भी दीवारों तथा मकानों में नुकसान सामने आया है। इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों के साथ बातचीत करने और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा कुंवर विजय प्रताप सिंह वहां पर पहुंचे और आसपास रहने वाले लोगों के साथ बातचीत की। लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत डा कुंवर विजय प्रताप सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि वह आप सबके साथ हैं और किसी प्रकार की समस्या का समाधान पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में एक दूसरे के साथ प्यार और सद्भावना बनाए रखना ही आपसी भाईचारे का सबूत है ना कि इस विषय को विरोध की चिगारी बनाया जाए। डा कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहां कि बेसमेंट की गहरी खुदाई के कारण यह जो घटना सामने आई है यह बहुत ही चिता का विषय है लेकिन इस विषय पर किसी को तुरंत जिम्मेदार माना जाना भी इस समस्या का समाधान नहीं है। इसकी अभी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार उनके साथ है।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …