डा. ओबराए की निस्वार्थ बड़ी सेवा की कहीं कोई मिसाल नहीं: डिप्टी कमिश्नर
अमृतसर, 17 सितम्बर (राजन): कोरोना महामारी दौरान जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ सिवल पर सेहत प्रशाशन की प्रत्येक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए अपनी और से करोड़ों रुपए ख़र्च कर पूरी दुनिया अंदर एक ज़िक्रयोग्य मिसाल बन चुके दुबई के प्रसिद्ध सिख कारोबारी और सरबत का भला ट्रस्ट के संस्थापक डा. एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से आज डिप्टी कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह खैहरा की मौजूदगी में रैड्ड क्रास सोसायटी अमृतसर को एक ‘अंतिम यात्रा गाड़ी’ भेंट की गई।
इस दौरान संबोधित करते डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने डा. एस.पी. सिंह ओबराए का इस प्रयास के लिए विशेष धन्यवाद करते कहा कि उनकी तरफ से की गई विनती को तुरंत पूरा करते डा. ओबराए ने स्थानीय रैड्ड क्रास सोसायटी को अंतिम यात्रा गाड़ी देकर बड़ा परोपकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि डा. ओबराए के ट्रस्ट की तरफ से बिना किसी स्वार्थ के अपने पास से करोड़ों रुपए ख़र्च कर कर इस मुश्किल घड़ी समय सेहत और सिवल प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की की जा रही बड़ी मदद की पूरी दुनिया अंदर कहीं कोई ओर मिसाल नहीं मिलती। उन्होने ओबराए को यह भरोसा भी दिया कि ट्रस्ट की तरफ से चलाईं जा रही लोग भलाई स्कीमों में ज़िला प्रशाशन की तरफ से पूरा साथ दिया जाएगा।
इसी दौरान बोलते सरबत का भला ट्रस्ट के संस्थापक डा. एस.पी. सिंह ओबराए ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से पहले ही जहाँ अलग-अलग जिलों के सिवल प्रशासन के इलावा पंजाब के सभी ही मैडीकल कालेजों और सरकारी अस्पतालों को बड़ी मात्रा में ज़रुरी वेंटिलेटर, पी.पी.ई. किट्टें, सैनीटाईज़र, सरजीकल और एन-95 मास्क, इनफरारैड्ड थर्मामीटर और अन्य ज़रूरी सामान मुहैया करवाया जा रहा है वहीं अब ट्रस्ट की तरफ से ज़िला प्रशासनों की माँग और उनको जरुरी आकसीमीटर देने भी आरंभ कर दिए हैं। उन्होने बताया कि इस महीने भी समूचे पंजाब अंदर कोरोना महामारी कारण प्रभावित हुए अपंग लोगों के इलावा ग्रंथी, रागी और ढाडी सिंहों को राशन बँटा जा रहा है। डा. ओबराए ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रस्ट की तरफ से शुरू की गई सभी ही सेवाएं इस महामारी के ख़त्म होने तक निरंतर जारी रहेंगी।
इस अवसर पर रैड्ड क्रास सोसायटी के उप चेयरमैन मैडम अलका कालिया, ज़िला योजना बोर्ड गुरदासपुर के चेयरमैन डा. सतनाम सिंह निज्जर, ट्रस्ट के ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह खोज, माझा जोन के सलाहकार सुखदीप सिद्धू, महासचिव मनप्रीत सिंह संधू, ख़ज़ानची नवजीत सिंह घई, उपाध्यक्ष शिशपाल सिंह लाडी और रैड्ड क्रास सोसायटी के सचिव रणधीर ठाकुर भी उपस्थित थे।
डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा को अंतिम यात्रा गाड़ी की चाबियाँ सौंपने मौके डा. एस.पी.सिंह ओबराए साथ मैडम अलका कालिया और ट्रस्ट के अधिकारी।