-
लोगों को करवाया जा रहा कौवा एप डाऊनलोड
-
सावधानियें के साथ ही मिशन फतेह को किया जा सकता कामयाब
अमृतसर, 17 सितम्बर (राजन): स्त्री और बाल विकास विभाग पंजाब और ज़िला प्रशासन अमृतसर की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत मिशन फतेह अधीन सी.डी.पी.ओ. मजीठा की तरफ से आंगणवाड़ी वर्करों को गाँवो में घर-घर जाकर लोगों को करोना बीमारी संबंधी जागरूक करने बारे प्रशिक्षण दिया गया और प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास पर प्राजैकट अफ़सर कम नोडल अधिकारी मीना देवी ने बताया कि ब्लाक मजीठा, अर्बन 2, अरबन 3 और वेरका की आंगणवाड़ी वर्करें इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में शामिल हुई। इस भयानक बीमारी के लक्ष्णों और इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतों बारे बताया गया और वर्करों को कौवा एप डाउनलोड करवाई गई और गाँवों के लोगों को यह एप डाउनलोड करने के लिए आंगणवाड़ी वर्करों को मदद करने के लिए कहा गया। उन्होने कहा कि आंगणवाड़ी वर्कोरों को कोरोना वारियर के तौर पर काम करने के लिए कहा गया जिससे अमृतसर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर नुकेल डाली जा सके और उनको कहा गया वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को बिना किसी डर से अपनी सैंपलिंग करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने बताया कि लोगों की सुविधा के मद्देनज़र सरकार की तरफ से गाँवों में मोबाईल सैंपलिंग वैनें भेजी जा रही हैं। यह सुविधा बिल्कुल मुफ़्त है। लोगों को कोरोना बारे फैल रही अफ़वाहों से बचने के लिए भी वर्करों जरिए अवगत किया जाएगा।
मीना देवी ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से लोगों को कोरोना महामारी प्रति घर-घर दस्तक दी जा रही है और पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए मिशन फतेह को तभी कामयाब किया जा सकता है यदि लोग अधिक से अधिक सहयोग दें। उन्होने कहा कि लोगों के सहयोग के साथ ही इस महामारी पर जीत पाई जा सकती है। मीना देवी ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से जागरूकता मुहिम शुरू की गई जिसके अंतर्गत प्रत्येक मुहल्ले, गली और गाँव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके सी.डी.पी.ओ मजीठा गगनदीप सिंह के इलावा सुपरवाइज़र मैडम जगदीप कौर और कवलदीप कौर सी.सै. बलविन्दर कौर भी उपस्थित थे।