
अमृतसर,30 मई (राजन): अमृतसर सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बल के जवानों ने 3.870 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन को पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों ने शातिर तरीके से भारतीय सीमा में भेजा, लेकिन जवान इसे पकड़ने में सफल रहे।फिलहाल हेरोइन को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग केआगे सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उन्हें कुछ ईंटें व दो होलो पंप मिले। दिखने में ईंटें कुछ अजीब लग रही थी। जवानों ने उसे तोड़ा तो उनमें से ईंटों में हेरोइन भरी हुई थी। होलो पंपों में भी हेरोइन मिली। जवानों ने तुरंत इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेरोइन की खेप को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, जिसमें कुछ नहीं मिला।8 ईंटों 2 पंपों में भरकर भेजी थी हेरोइन बीएसएफ के जवानों ने कुल 8 ईंटों को जब्त किया है, जिनमें हेरोइन भरी हुई थी। इसके साथ ही दो होलो पंप भी जब्त किए गए है। 3.870 किलोग्राम हेरोइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 करोड़ रुपए के आस-पास आंका गया है। पाक तस्करों द्वारा पहले ड्रोन के माध्यम से, बोतल में भरकर फैंकने, पाइप के जरिए कंटीली तारों को पार करवाने और लकड़ी में भरकर भारतीय सीमा में हेरोइनभेजने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि जब ईंट में भरकर हेरोइन को भारतीय सीमा में भेजने का नया मामला सामने आया है।
Amritsar News Latest Amritsar News