पंडित राकेश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्टाफ ने उन्हें दी विदाई

अमृतसर,31 मई (राजन): कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले सिविल अस्पताल के आप्थेल्मिक आफिसर पंडित राकेश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्टाफ ने उन्हें विदाई दी। मंगलवार को सिविल अस्पताल के कांफ्रेंस हाल में आयोजित समारोह में सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह व सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि पंडित राकेश शर्मा ने कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान करवाया। उनका कोई विकल्प नहीं है, ऐसे कर्मठ आप्थेल्मिक आफिसर कम हैं।
इस मौके पर राकेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों के सहयोग से कई संघर्ष जीते। चाहे डाक्टरों पर हिसा का मामला हो या फिर कर्मचारियों पर सरकारी अन्याय, उन्होंने डटकर विरोध किया। यह हमारा परिवार है और मैं इस परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं।इस अवसर पर सहायक फूड कमिश्नर राजिदर पाल सिंह, एसएमओ डा. चंद्रमोहन, डा. राजू चौहान, डा. अजय छाबड़ा, डा. शालू अग्रवाल, डा. आशीष, डा. चेतना, अशिलेश शर्मा, संजीव आनंद, संजीव वर्मा, महंत रमेशानंद सरस्वती, डा. अमनदीप, डा. रजनीश शर्मा, राजेश शर्मा, सुमित कुमार, रजवंत सिंह छीना, जसबीर कौर, सचिन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News