अमृतसर,31 मई (राजन): गुमटाला सब अर्बन में नगर निगम की लगभग 10 कनाल जमीन हैं। इस जमीन में से लगभग 4 कनाल जमीन पर लोगों द्वारा कब्जे करके मकान बनवाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत नगर निगम को मिलने पर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर एस्टेट विभाग की टीम द्वारा मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल के साथ डिच मशीन से निर्माणाधीन मकानों दीवारों को गिरा दिया गया।
मौके पर लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। लोगों का कहना था कि यहां पर पहले छप्पड़ हुआ करता था। किंतु लोगों द्वारा मौके पर उपस्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट औऱ अन्य अधिकारियों को किसी तरह के मालकी के कोई भी कागज नहीं दिखाएंगे। इस जमीन पर निर्माणाधीन मकानों की दीवारें तोड़कर निगम ने कब्जा करके अपनी मिल्कियत के बोर्ड भी लगा दिए गए और नगर निगम के सिविल विंग को फेंसिंग करने के लिए भी लिख कर भेज दिया है।
नगर निगम की इस जमीन पर 3 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन मकानों को हटाने के लिए एस्टेट विभाग द्वारा एमटीपी विभाग को लिखकर भेज दिया है।
निगम जमीन पर कब्जे बर्दाश्त नहीं
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर कब्जे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग इस संबंधी नगर निगम को शिकायत करें और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि निगम जमीन पर किए कब्जे खुद ही हटा ले। नगर निगम कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराएगी।