Breaking News

राकेश शर्मा ने कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान करवाया: डॉ चरणजीत

पंडित राकेश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्टाफ ने उन्हें दी विदाई

अमृतसर,31 मई (राजन): कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले सिविल अस्पताल के आप्थेल्मिक आफिसर पंडित  राकेश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्टाफ ने उन्हें विदाई दी। मंगलवार को सिविल अस्पताल के कांफ्रेंस हाल में आयोजित समारोह में सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह व सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि पंडित  राकेश शर्मा ने कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान करवाया। उनका कोई विकल्प नहीं है, ऐसे कर्मठ आप्थेल्मिक आफिसर कम हैं।

इस मौके पर राकेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों के सहयोग से कई संघर्ष जीते। चाहे डाक्टरों पर हिसा का मामला हो या फिर कर्मचारियों पर सरकारी अन्याय, उन्होंने डटकर विरोध किया। यह हमारा परिवार है और मैं इस परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं।इस अवसर पर सहायक फूड कमिश्नर राजिदर पाल सिंह, एसएमओ डा. चंद्रमोहन, डा. राजू चौहान, डा. अजय छाबड़ा, डा. शालू अग्रवाल, डा. आशीष, डा. चेतना, अशिलेश शर्मा, संजीव आनंद, संजीव वर्मा, महंत रमेशानंद सरस्वती, डा. अमनदीप, डा. रजनीश शर्मा, राजेश शर्मा, सुमित कुमार, रजवंत सिंह छीना, जसबीर कौर, सचिन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

“फ्यूचर टाइकून” भविष्य के नए व्यवसायी तैयार करेगा:अमन अरोड़ा ने कहा-हमारे बच्चे नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे

अमृतसर,30 जून(राजन):मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के युवाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *