
अमृतसर,31 मई (राजन) : आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर सीमा रेंज के पांच जिलों की पुलिस शहर में तैनात कर दी गई है। हालांकि पंजाबभर से पुलिस फोर्स अभी शहर में पहुंच रही है। अन्य जिलों से पहुंच रही नफरी को अभी तक तैनाती नहीं की गई है। फिलहाल उन्हें रिजर्व में ही रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में उन्हें अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात कर दिया जाएगा।इसके अलावा 15 दिन पहले अर्द्धसैनिक बल की नौ कंपनियां भी शहर में अपनी कमान संभाल चुकी हैं। सुरक्षा बलों ने श्री दरबार साहिब, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, धार्मिक स्थल, माल और एयरपोर्ट के पास कई स्थानों पर मोर्चाबंदी भी कर दी है।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस कर्मी शहर की चप्पे-चप्पे पर नजर है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, जलियांवाला बाग, श्री दरबार साहिब और श्री दुग्र्याणा मंदिर जाने वाले लोगों की लगातार जांच की जा रही है। विशेषकर रेलवे पुलिस को आदेश दिया गया है कि सभी ट्रेनों की अच्छी तरह से जांच की जाए। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की लगातार तलाशी का भी आदेश दिया गया है। लाउड स्पीकर पर लगातार जागरूक किया जा रहा है कि लावारिस वस्तु को हाथ ना लगाए। वह बम इत्यादि विस्फोटक पदार्थ हो सकते हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News