Breaking News

6 जून तक पंजाब में रेवेन्यू अधिकारी हड़ताल पर, तहसील में सारे कामकाज बंद

अमृतसर,1 जून (राजन):पंजाब में तहसीलो के भीतर 6 जून तक वहां कोई काम नहीं होगा। 1 जून से 6 जून तक समूचे पंजाब में रेवेन्यू अफसर हड़ताल पर हैं। राजस्व अधिकारियों ने यह फैसला हाल में 3 रेवेन्यूअफसरों को सस्पेंड किए जाने के विरोध में लिया है। राजस्व अधिकारियों ने फिलहाल छह जून तक हड़ताल का फैसला लिया है, लेकिन यह भी कहा है कि यदि सरकार ने फैसला न पलटा तो उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है। लोगों को हड़ताल के कारण असुविधा होगी, लेकिन उनके पास सिवाय हड़ताल के कोई चारा नहीं है। पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह धाम ने कहा कि बिना कारण राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रताड़ित किया जा रहा है। दिसंबर 2019 से लेकर जुलाई 2021 तक अवैध कालोनियों में प्लॉट की रजिस्ट्रेशन पर कोई प्रतिबंध नहीं था। कुछ समय के लिए उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध लगाया था,लेकिन फिर इसे कुछ शर्तों के साथ स्वीकृति दे दी थी। उन्होंने कहा कि एनओसी या बिना एनओसी के रजिस्ट्रेशन पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। राजस्व विभाग द्वारा पारित आदेश गलत हैं यह सिर्फ राजस्व अधिकारियों को प्रताड़ित करने के लिए जारी किए गए हैं। होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार हरमिंदर सिंह, लुधियाना सब रजिस्ट्रार जीवन गर्ग तथा हरमिंदर सिंह सिद्धू को बेवजहसस्पेंड किया गया है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं।प्रधान गुरदेव सिंह धाम व उपप्रधान मनिंदरसिंह सिद्धू पदाधिकारी एवं जालंधर-1 केसब रजिस्ट्रार मनिंदर सिंह सिद्धू ने बतायाकि पदाधिकारियों ने मामले को विभागीय मंत्रीके समक्ष भी रखा था, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया। इसके बाद एसोसिएशन नेसर्वसम्मति से सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसलाकिया है। राज्य भर के रेवेन्यू अफसर एक से छहजून तक सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे।

About amritsar news

Check Also

एडवोकेट धामी ने एसजीपीसी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अमृतसर, 17 फरवरी:एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *