शहर में 6 जिलों की पुलिस, अर्ध सैनिक बल तैनात होने के बावजूद 3 युवक गोलियां चलाकर हुए फरार

अमृतसर,1 जून (राजन): पंजाब में गोलियां चलाने का सिलसिला लगातार जारी है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर गुरु नगरी के चप्पे-चप्पे में सीमा रेंज के 6 जिलों की पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात होने के बावजूद आज दिनदहाड़े खालसा कॉलेज के मेन गेट के बाहर 3 अज्ञात युवको द्वारा 4 गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या और एक को गंभीर रूप से घायल करने की घटना घट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 24 वर्षीय बटाला समीप रहने वाले लवप्रीत सिंह, अपने मित्र गुरसिमरन सिंह को खालसा कॉलेज में दाखिल करवाने के लिए आए। खालसा कॉलेज मेन गेट के बाहर ही 3 अज्ञात युवको की पहले इन दोनों के साथ नोकझोंक हुई फिर एक अज्ञात युवक द्वारा पिस्तौल से चार गोलियां पर चला दी गई। गोलिया चला कर तीनों युवक घटनास्थल से आसानी से फरार हो गए।

दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में लवप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई और गुरसिमरन सिंह का इलाज चल रहा है। मृतक लवप्रीत सिंह एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था।पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पता चला है कि गुरसिमरन सिंह की गोली चलाने वालों के साथ निजी रंजिश थी। पुलिस ने गोली चलाने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है।
Amritsar News Latest Amritsar News