निगम अधिकारियों तथा कंपनी को जारी किए सख्त निर्देश
अमृतसर,1 जून (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, डॉ किरण, सचिव सुशांत भाटिया, अबर्दा कंपनी के अधिकारियों के साथ भगतावाला कूड़े के डंप का दौरा किया। डंप में आग लगने से निकल रहा धुआ और जानवरों के पिंजर ( हड्डियां ) पड़े होने का सख्त नोटिस लिया गया। हरदीप सिंह ने कहा कि डंप पर कार्य रही कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि काम में तेजी लाएं और कूड़े को लगातार सेग्रीगेट करें। उन्होंने कंपनी से डंप पर चल रहे कार्य की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग से भी जवाब मांगा है कि डंप के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर समय खड़ी होनी चाहिए, आज दौरे दौरान वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पाई गई।
आग लगने से डंप से धुआ निकल रहा था जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी आ रही है। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी कहा डंप के बाहर कभी भी कोई कूड़ा करकट नहीं होना चाहिए। डंप के बाहर चारों ओर से कूड़े को उठाकर डंप में रखा जाए। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा डंप में जानवरों के पिंजर फैके जाने को भी तुरंत प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने कहा कि डंप के दो ओर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट भी जल्द लगवा दी जाएगी । उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि कूड़े को सेग्रीगेट करके ही कूड़ा करकट उठाने वाली गाड़ियों को दें।
डंप में आग से निकल रहा धुआ
ज्वाइंट कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ छेहरटा क्षेत्र का किया दौरा
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के ओ एंड एम अधिकारियों के साथ छेहरटा क्षेत्र का दौरा किया। वहां पर सीवरेज और पेयजल साफ ना आने की आ रही शिकायतों को निपटाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर जाकर लोगों से शिकायतें भी सुनी। हरदीप सिंह ने कहा कि सुपर सकर मशीन से तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था को भी ठीक करवाने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।