
अमृतसर, 18 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू द्वारा इलाका घन्नुपुर काले में स्थित सरकारी सीनीयर सैकंडरी स्कूल 22 लाख रुपये के सिवल के कार्यों का उद्घाटन किया। इसके इलावा घन्नुपुर काले क्षेत्र ही शमशानघाट में 20 लाख रुपये के सिवल के कार्यों का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार द्वारा विकास के कामों की आंधी लाई जा रही है और इस काम के लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि अमृतसर शहर गुरूओं पीरों की धरती है और हम सभी को इस गुरू की नगरी की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होने कहा कि शहरवासियों द्वारा चुने गए पार्षद इस समय पूरी तनदेही के साथ अपने-अपने इलाके में विकास कार्यों में लगे हुए हैं और उनको विश्वास है कि विकास पक्ष से कोई भी इलाका वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी के इलावा सतीश बल्लू, प्रिंसीपल प्रदीप, पिंटू प्रधान, अजय पप्पू और भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News