Breaking News

नगर निगम में जाली एनओसी मामले मे हो रही है बढ़ोतरी

जारी की हुई 33 प्लाटो की एनओसी की रद्द

बिल्डिंग हटाने की कार्रवाई करने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम

अमृतसर,  18 सितंबर (राजन):नगर निगम के एमटीपी विभाग में जाली  एनओसी के मामले दिन-प्रतिदिन निकल कर सामने आ रहे हैं।  नगर निगम के क्षेत्रफल में बनी अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री व नक्शा मंजूर करवाने के लिए नगर निगम से प्लाट की एनओसी लेनी पड़ती है। एनओसी संबंधी पहले भी जाली एनओसी के मामले सामने आए हैं और  भी मामले सामने आ रहे है।
सबसे महत्वपूर्ण बटाला रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप जिसे अब हटा दिया गया है वहां पर कमर्शियल दुकाने तैयार हो गई हैं। इस जगह पर नगर निगम द्वारा33 प्लाटो  को एनओसी जारी की हुई है।  जिसकी जांच पड़ताल करने के उपरांत इन एनओसी को गलत पाया गया।  इन एनओसी को जारी करने में कथित तौर पर कुछ विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत मानी जा रही है। इस क्षेत्र में तैयार हो चुकी  कमर्शियल दुकाने  पर पहले भी एमटीपी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी किंतु कोई नतीजा सामने नहीं आया।  इसी बीच वहां पर दुकानें बनवाने वालो  ने अदालत में केस दायर करके स्टे  ऑर्डर की कॉपी एमटीपी विभाग मे  डायरी करवा दी गई थी।  एमटीपी विभाग की टीम वीरवार को इस क्षेत्र में पहुंचकर दुकानों के बाहर बने फर्श को तोड़कर दो दुकानों के शटर उखाड़ने शुरू किए तो दुकानों के मालिकों ने टीम को कोर्ट के स्टे ऑर्डर की कॉपी दिखाकर वापस भेजा।

33प्लॉटों की एनओसी रद्द कर दी गई:संदीप रिशी

संदीप रिशी

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी   ने कहा कि एमटीपी विभाग अवैध कॉलोनियों की पॉलिसी को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए 33 प्लाट होल्डरो को  एनओसी जारी कर दी गई थी।  इसे अब रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन जिन अधिकारियों ने बिल्डिंग मालिक से कथित तौर पर मिलीभगत  करके एनओसी जारी की थी उन अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अदालती  स्टे मे भी नगर निगम पूरी तरह से पेरवाई करके स्टे  को खारिज करवा निर्माणाधीन दुकानो  को निगम द्वारा हटाया जाएगा।

About amritsar news

Check Also

पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में पिस्तौल और हेरोइन बरामद कर दो को किया गिरफ्तार

अमृतसर,3 दिसंबर: पुलिस चौकी अन्नगढ़  को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गत मध्यरात्रि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *