Breaking News

पंजाब में गैंगस्टरों व अपराधियों के हौंसले बुलंद, सरकार या पुलिस का कोई खौफ नहीं, आप सरकार के चलते उड़ रही कानून-व्यवस्था की धज्जियां: सुरेश महाजन

पंजाब में बिगड़ी कानून-व्यवस्था और रोज़ाना हो रही हत्याओं को लेकर भाजपा ने मान सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन

अमृतसर, 13, जून : (राजन): पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद करीब ढाई महीने से राज्य में बिगड़ चुकी कानून-व्यवस्था एवं रोज़ाना हो रही हत्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर में रोष-प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में हाथी गेट चौक में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब की भगवंत मान सरकार के विरुद्ध जम कर रोष-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फूंका।सुरेश महाजन ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक पंजाब में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें सरकार या पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। गैंगस्टर व अपराधी रोजाना पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकार व पुलिस-प्रशासन मूक-दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं।


सुरेश महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ‘रंगला पंजाब’ देने का झूठा वादा कर पंजाब की सत्ता हथियाई थी, लेकिन जब से इन्होने सत्ता संभाली है तब से लेकर आज तक मुख्यमंत्री मान ने ‘रंगला पंजाब’ तो नहीं बल्कि जनता को ‘दंगला और लहुलुहान पंजाब’ दिया है। पंजाब में बेलगाम गैंगस्टरों तथा अपराधियों द्वारा रोज़ाना सरेआम हत्याएं, डकैतियाँ, लूटपाट, गोलीबारी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पहले अंतर्राष्ट्रीय कब्बडी खिलाड़ी सहित चार और कब्बडी खिलाड़ी की हत्याएं, फिर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अब अमृतसर में आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा पुलिस के सामने सरेआम गोलियाँ बरसा कर एक युवक की हत्या कर दी गई। भगवंत मान अभी भी ‘अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा’ का ब्यान समाचार-पत्रों में देकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इनके कैबिनेट मंत्री सड़कों पर गाड़ियों में स्टंट करते फिरते हैं। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल और राघव चड्डा की रबड़ स्टैंप बन कर कार्य कर रहे हैं। भगवंत मान दिल्ली से केजरीवाल और चड्डा के लिए गए फैसलों को पंजाब में लागू कर रहे हैं, जिसका पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की जनता को सुरक्षा देने की बजाय अपनी व् अपने पारिवारिक सदस्यों, केजरीवाल तथा राघव चड्डा की सुरक्षा देने में लगे हैं। जबकि पंजाब एन अपराधी व गैंगस्टर बेखोफ होकर वारदातें अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले किसी भी सरकार में नहीं हुआ, कि पंजाब की पुलिस किसी दुसरे राज्य में वहां के मुख्यमंत्री या किसी अन्य नेता को सुरक्षा देने में लगाई गई हो। उन्होंने कहा कि नौसिखिये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को जहन्नुम बनाने के सीढ़ी पर कदम बढ़ा दिए हैं, जिस अंजाम पंजाब के लिए बहुत भयानक जर आ रहा है। क्यूंकि एक तरफ गैंगस्टर, दूसरी तरफ अपराधी तथा तीसरी तरफ खालिस्तानी पन्नू तथा उनके समर्थक, जो दिन-रात राज्य सरकार को अपनी मौजूदगी का लगातार एहसास करवा रहे हैं। अब तो जनता भी यह जान चुकी है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के झूठे वादों के झांसे में आकर उन्हें अपने वोट देकर बहुत भारी गलती कर ली है।
सुरेश महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती आई है और अपनी विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाना जानती है। भाजपा जनता की आवाज़ को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाती रही है और रहेगी। इसी कड़ी में आज का रोष-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना यह दायित्व लगातार निभाती रहेगी।  इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कंधारी, सुखमिंदर पिंटू, उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, डॉ. राकेश शर्मा, कुमार अमित, हरविंदर संधू, सरबजीत सिंह शंटी, राजीव शर्मा डिम्पी, मनीष शर्मा, शक्ति कल्याण, सुरिंदर कमल, गौतम अरोड़ा, संजीव कुमार, कपिल शर्मा, चरणजीत सिंह, मोनू महाजन, रोमी चोपड़ा, तरुण अरोड़ा, मनीष महाजन आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

अमेरिका ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा: इनमें पंजाब के 30, हरियाणा- गुजरात के 33-33 लोग; उस एयरफोर्स विमान इन्हें लेकर अमृतसर पहुंचा

अमृतसर,5 फरवरी :अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *