
अमृतसर,25 जून (राजन): पाकिस्तानी तस्करों द्वारा कुछ अर्सा पहले सीमावर्ती क्षेत्र गांव भैरोवाल में भेजी गई हेरोइन की खेप बीएसएफ ने एक किसान की मदद से बरामद करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग के पार भारतीय किसान खेतों में ट्रैक्टर के साथ जुताई कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर के साथ जुताई करते हुए तीन पैकेट किसान द्वारा देखें गए।

सुरक्षा के लिए खड़े बीएसएफ किसान गार्ड की नजर इस पर पड़ गई और उन्होंने पैकट्स को अपने कब्जे में ले लिया।पैकेट्स के साथ पिस्तौल, एक मैगजीन व 5 कारतूस भी बरामद की गई। बरामद की गई हेरोइन 3.020 किलोग्राम हे थी। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल वैल्यू 21 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
Amritsar News Latest Amritsar News