
अमृतसर, 24 जून (राजन):टाटा नगर से अमृतसर और फिर जम्मू-तवी तक जाने वाले पैसेंजर्स के लिए भारतीय रेलवे ने टाटा मूरी को एक बार फिर पटरी पर उतारने का फैसला लिया है। लगभग सवा दो साल के बाद यह ट्रेन दोबारा से पटरी पर दौड़ेगी। 1 जुलाई को इसे टाटा नगर से रवाना किया जाएगा, जबकि 4 जुलाई को यह ट्रेन जम्मू तवी से रवाना की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी शुरू होने पर ही रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था, जिनमें टाटा मूरी भी शामिल थी। मार्च 2020 के बाद से यह ट्रेन पटरी पर नहीं दौड़ी। एक जुलाई को गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस टाटा नगर से रवाना होगी। यह ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ट्रैक पर
दौड़ेगी।टाटानगर से शाम 5.05 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 2.10 बजे जम्मूतवी पहुंच जाएगी, जबकि 18102 जम्मूतवी-टाटानगर मूरीएक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शनिवार को जम्मू रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 2.20 बजे चलने के बाद तीसरे दिन टाटा नगर पहुंचेगी। सुविधा के लिए इस ट्रेन में 2डिब्बे जोड़े जाएंगे। यह ट्रेन टाटानगर से बरकाकाना, बरवाडीह, नगरी ऊटारी, चोपन, प्रयागराज, कानपुर,अलीगढ़, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़,लुधियाना, जालंधर, अमृतसर पहुंचेगी और इसके बाद पठानकोट से जम्मू तवी पहुंचेगी। इस पूरेरूट में कुल 54 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News