
अमृतसर,28 जून (राजन): गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर पुलिस ने सुबह लगभग 8.30 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 8 दिनों का पुलिस रिमांड दे दिया है।उसे मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा में अमृतसर अदालत में पेश किया गया। रिमांड के दौरान उससे राणा कंधोवालिया मर्डर केस संबंधी पूछताछ की जाएगी। सोमवार को मानसा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार देर रात 12.30 बजे अमृतसर लाया गया था। लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर में माल मंडी स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में रखा गया है। त्लॉरेंस के पहुंचने से पहले ही एसएसओसी में पंजाब की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मौजूद थीं। बाहर ब्लैक कमांडो और बख्तर- बंद गाड़ियां तैनात और थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी इन्स्टॉल कर किए गए। पूरी रात लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस हत्याकांड के बारे में पूछताछ करती रही। लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार सुबह 8.30 बजे अमृतसर कोर्ट में पेश करते वक्त पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।पूरे कचहरी परिसर को सील कर दिया गया।कचहरी चौक, रानी का बाग और कैंटोनमेंट से कचहरी की तरफ आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए। कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड मिलते हीअमृतसर पुलिस लॉरेंस को लेकर वापस एसएसओसीकार्यालय के लिए निकल गई।
Amritsar News Latest Amritsar News