
अमृतसर, 30 जून (राजन):पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से अधिकारियों के तबादलों एवं पोस्टिंग के लिए पहले से ही मुहिम चलाई जा रही है। इसमे कई अधिकारियों को मात्र 3 महीने के अंदर एक से ज्यादा जगह ट्रांसफर का सामना करना पड़ा है और कई अधिकारियों को पोस्टिंग के लिए लम्बा समय इंतजार करवाया गया जो मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। इसके संकेत परसोनल डिपार्टमेंट द्वारा जारी ऑर्डर को देखने से मिल रहे हैं। इसके मुताबिक विभिन्न विभागों में काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रांसफर के लिए पहले अप्रैल से मई तक की डेडलाइन फिक्स की गई थी जिसे बाद में एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया। अब इस पॉलिसी में एक हफ्ते की एक्सटेंशन दी गई है। इसके लिए विधानसभा सेशन का हवाला दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एक और लंबी सूची आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की लगभग तय हो चुकी है। जिसकी जल्द आने की पूरी पूरी संभावना है। आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरुआती दौर में अधिकारीयों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की जगह मेरिट को आधार बनाने का दावा किया गया था लेकिन विधायकों द्वारा इनमें से ज्यादातर अधिकारियों पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि इस संबंधी निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सेशन के दौरान अधिकारियों के साथ मीटिंग करके जारी कर दिया गया है। वहीं आने वाले दिनों में विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए अधिकारियों की तबादले व पोस्टिंग में उनकी सिफारिश को स्वीकार किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री की ही मंजूरी लेनी होगी
पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि 7 जुलाई के बाद सिर्फ तरक्की या शिकायत के आधार पर ही अधिकारियों या कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। जिसके लिए मुख्यमंत्री की ही मंजूरी लेनी होगी।
Amritsar News Latest Amritsar News